बगहा, अगस्त 11 -- नरकटियागंज। नगर परिषद, नरकटियागंज के वार्ड 16 में स्थित एक नाले का स्लैब महीनों से टूटा पड़ा है। वार्ड 15 व 16 को आपस में जोड़ने वाली सड़क पर बने इस नाले के टूटे स्लैब पर कमोबेश प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। टूटे स्लैब के समीप ही एक शिव मंदिर है। इस शिव मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो जाता है। किंतु हैरानी की बात है कि सावन महीने में भी नगर परिषद प्रशासन इसके प्रति घोर लापरवाह रहा है। दुकानदार हरी शर्मा ने बताया कि उक्त नाले पर दो स्लैब लगाए गए थे। एक का निर्माण उन्होंने अपने पैसे से कराया था जबकि दूसरे का निर्माण नप प्रशासन द्वारा किया गया था। उनके द्वारा निर्मित किया गया स्लैब अभी सुरक्षित है। जबकि नप का स्लैब महीनों पहले क्षतिग्रस्त हो गया है। उसके बाद किसी ने...