अल्मोड़ा, जून 6 -- नगर निगम की पार्षद अंजू बिष्ट व अन्य लोगों ने सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कहा कि डुबकिया वार्ड में एक भवन के पास के नाले का कार्य पूरा नहीं हुआ है। 15 से 20 मीटर नाले का कार्य अभी शेष है। बाकी का नाला पूरी तरह से बंद है। साथ ही दीवारें भी टूटी हुई हैं। इससे लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने नाले के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...