श्रावस्ती, जून 18 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के बाद बुधवार को पहाड़ी नालों का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान हथियाकुंडा नाले में पानी अधिक आ जाने के बाद लोगों का आवागमन बंद हो गया। चार घंटे के बाद जलस्तर घटने पर लोग नाला पार कर गंतव्य तक पहुंचे। जिले में मंगलवार को आधी रात के बाद अचानक मौसम बदल गया। इससे कई इलाकों में बूंदा बांदी हुई। वहीं सिरसिया क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज बारिश होने से लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। वहीं नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश होने से सिरसिया क्षेत्र में बह रहे पहाड़ी नालों का जलस्तर बढ़ गया। नाले उफनाने के कगार पर पहुंच गए। इस दौरान क्षेत्र में स्थित हथियाकुंडा नाले में पानी अधिक आ जाने से ग्राम पंचायत दुर्गापुर केपी में स्थित खाकी दास कुट्टी के पास नाले में बना डिप डूब गया औ...