नई दिल्ली, जून 29 -- हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत शनिवार को अचल रोड पर स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की गई। जिसमें लोगों ने खुलकर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। दुकानदारों ने बताया कि बरसात आते ही उनका कारोबार ठप हो जाता है और सड़कों से लेकर गलियों तक गंदा पानी भर जाता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। महानगर में शनिवार को हुई कुछ घंटों की बरसात ने शहर की बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी परियोजना और नगर निगम की नाला सफाई व्यवस्था की वास्तविकता उजागर कर दी। रामघाट रोड से लेकर छर्रा अड्डा पुल, अचल रोड तक पानी भर गया। शहर के प्रमुख बाजारों और गली-मोहल्लों में घुटनों तक जलभराव की स्थिति बन गई। सबसे बड़ी समस्या उन क्षेत्रों में रही जहां सीएम ग्रिड योजना और अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। क्वार्सी चौराहे पर प...