कौशाम्बी, अक्टूबर 30 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कौशांबी के नेतृत्व में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का सफल आयोजन विकास खंड कार्यालय कौशांबी में किया गया। शुभारम्भ डायट प्राचार्या निधि शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा विकसित शिक्षण सामग्री बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को सरल और रुचिकर बनाती है। इस प्रकार के मेले शिक्षकों को अपने अनुभव और नवाचार साझा करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए चयनित 20 शिक्षकों ने भाग लिया और अपने-अपने शिक्षण मॉडल, चार्ट, प्रयोगात्मक उपकरण एवं शैक्षणिक सामग्रियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों क...