उत्तरकाशी, सितम्बर 12 -- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को नालूपानी के समीप मलबा गिरने के कारण करीब एक घंटे तक आवाजाही के लिए बाधित रहा। इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नालूपानी में दोपहर करीब 12 बजे चटख धूप के बीच पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी पत्थर गिरे। मार्ग बंद होने की सूचना मिलने पर बीआरओ की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और मार्ग को करीब एक घंटे बाद आवाजाही के लिए खोल दिया। आवाजाही ठप होने पर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार रही। खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। नालूपानी में पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने की आशंका बरकरार है। जिस कारण मार्ग के बंद होने की संभावना हर समय बनी रहती है। हालांकि, बीआरओ की जेसीबी मशीन मौके पर ही तैनात है। जबकि नलूणा, नेताला, भटवाड़ी, चड़ेथी, डबरानी आदि स्थानों पर मार्...