गिरडीह, जुलाई 14 -- राजधनवार। धनवार के दिवान टोला में पिछले दिनों नाली में मिले शव की पहचान हो गई है। नाली में मिला शव राजा टोला निवासी 48 वर्षीय पप्पू राम पिता नारायण राम का था। परिजनों ने शव की पहचान की है। पप्पू तीन दिन पूर्व से घर से गायब हुआ था। परिजन इसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कही पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी का आवेदन थाना में दिया था। इस बीच शनिवार देर शाम को दिवान टोला के एक नाली से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने नाली का एक टाली हटाया तो देखा कि किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उक्त लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत से नाली के टाली को उखाड़ कर शव को नाली से बाहर निकाला था। शव पर गंदगी जमा हो जाने और रात रहने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुनः सुबह परिजनों को बुलाया गया तथा शव की पहचान की ...