चम्पावत, मई 19 -- लोहाघाट। पालिका ने दुकानों के आगे नाली में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोमवार को ईओ सौरभ नेगी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने मीना बाजार, खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार आदि स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापारियों से नाली के अंदर दुकान लगाने के निर्देश दिए। नाली के ऊपर सामान लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। ईओ ने दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को कहा। निरीक्षण में प्रमोद महर, सुमित गड़कोटी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...