कानपुर, जनवरी 10 -- महाराजपुर के अलौलापुर में शनिवार को नगर निगम नाली की सफाई करा रहा था। इसी दौरान एक घर के सामने पत्थर पड़े थे। पत्थर पड़े होने के चलते नाली की सफाई नहीं हो पा रही थी। तभी पड़ोसी ने पत्थर हटाने को कहा तो दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एक पक्ष के लोग घायल थे,उनका मेडिकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...