बुलंदशहर, मई 19 -- खुर्जा। महेश वाटिका कॉलोनी स्थित एसके कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को आयोजित बैठक में लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से नाली व सड़क बनवाने की मांग की। स्थानीय निवासी संजू सिसोदिया ने बताया कि रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल की ओर से कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से कॉलोनी में जलभराव की समस्याओं से उनको अवगत कराया। पानी की निकासी के लिए नाली और कॉलोनी में सड़क बनवाने की मांग की। साथ ही पेयजल पाइपलाइन और कनेक्शन की मांग भी उठाई गई। पालिका अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि आगामी दो महीने के अंदर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। इस दौरान बैठक में नंद किशोर, सतीश वाल्मीकि, हरपाल सिंह राणा, हेमंत कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...