महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। तहसील सदर के ग्राम सोनवल में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है। आरोप है कि गांव की नाली और पोखरी पर कुछ लोगों ने कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया गया है। इससे सैकड़ों किसानों की खेतों का जलनिकासी पूरी तरह ठप हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र मिश्रा ने इस मामले को लेकर जनहित याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 10 मार्च को तहसीलदार सदर को आदेशित किया कि वे उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 67 के तहत संबंधित छह मामलों का शीघ्र निस्तारण करते हुए कब्जा हटाने की कार्रवाई करें। तहसीलदार न्यायालय ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध आदेश पारित भी कर दिया। लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। शिकायत क...