गाजीपुर, नवम्बर 15 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर माधवपुर गांव में शुक्रवार को नाली के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नाली विवाद को लेकर मुहम्मदपुर माधवपुर गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष की महिला अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय सतनारायण राम समेत दो लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान अनीता देवी की मौत हो गई। महिला के पुत्र मुनिदेव कुमार सरोज की ओर से करीमुद्दीनपुर थाने में चार लोगों को नामजद करते हुए...