औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव में सोमवार को नाली विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। इस घटना में गांव के ललित विजय सिंह के पुत्र मुकेश कुमार घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मुकेश कुमार अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी गांव के कुछ लोग पहुंचे और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाली विवाद के कारण यह घटना हुई है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...