प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- कौंधियारा थाने में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक परिवार पड़ोसी से नाली विवाद को लेकर थाने में मवेशियों को लेकर पहुंच गया। लगभग आधे घंटे तक थाने में परिवार डटा रहा। पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली। इसके बाद विवादित स्थल का निरीक्षण कर जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। कौंधियारा थाना क्षेत्र केत खपटिया गांव के रामसूरत के खिलाफ पड़ोसी पंकज कुमार ने नाली व सड़क विवाद में थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए रामसूरत को नोटिस थमा दिया। फिर क्या था, रामसूरत मंगलवार की शाम लगभग चार बजे अपने आधा दर्जन मवेशियों और पत्नी व बच्चों के साथ कौंधियारा थाने पहुंच गए। रामसूरत ने पुलिस से परिवार व मवेशियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मवेशियों को थाने में देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। ...