बिहारशरीफ, मार्च 1 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरसेनी गांव में नाली के विवाद में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में दो लोग जख्मी हो गये। घायलों प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि हरसेनी गांव के योगेन्द्र यादव एवं सुनील यादव के बीच नाली को लेकर विवाद हुआ था। दोनों तरफ से की गयी चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए हैं। मामले में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...