औरंगाबाद, जुलाई 28 -- दो घायलों की हालत गंभीर, किया गया रेफर मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के पलकिया गांव में नाली निर्माण को लेकर मारपीट में छह लोग घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रुप से घायल पलकिया निवासी महावीर चौधरी के पुत्र शंभू कुमार और लाल मोहन लाल चौधरी की पत्नी पिंकी देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित के परिजन हरिमोहन कुमार निषाद ने बताया कि सदर अस्पताल से भी गंभीर व नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच, पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों में महावीर चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, शंकर कुमार चौधरी आदि शामिल हैं। बताया जाता है कि हरिमोहन कुमार निषाद और रंजीत चौधरी दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों के घर व जमीन का बंटवारा हो गया था। रंजीत चौधरी पहले ही घ...