फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- टूंडला। कंचन देवी पत्नी शशीकांत निवासी नगला रती ने थाने में लिखाई रिपेार्ट में कहा है कि वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। इस दौरान पड़ोसी सोनू पुत्र अछूतानंद राव तथा पूनम पत्नी सोनू ने उसकी नाली का पानी रोक दिया। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके ईंट मार दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। शराब सहित बंदी टूंडला। थाना पुलिस ने रेस्टकैम्प के पास खाली पड़े रेलवे क्वाटर से दीपक पुत्र सेमुएल निवासी कच्चा टूंडला को 19 देशी शराब के क्वाटर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...