जौनपुर, मई 22 -- मछलीशहर। नगर के महतवाना मोहल्ले की नाली में नाली से भ्रूण मिलने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना उस समय सामने आई जब बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नाली में कुछ संदिग्ध वस्तु देखा। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। धीरे-धीरे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस लोगों की सहायता से भ्रूण को नाली से बाहर निकाली और अपने कब्जे में ले ली। स्थानीय लोगों ने बताया यह भ्रूण लगभग छः महीने का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में कोतवाल विनित राय ने बताया कि पंचनामा भर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को ढूंढने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। भ्रूण का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएग...