गोरखपुर, मई 20 -- पिपराइच। नगर पंचायत के वार्ड नं 15 महर्षि दयानन्द नगर सब्जी मंडी पिपराइच निवासी रामाकांत कश्यप का तीस वर्षीय पुत्र पिंटू कश्यप की सोमवार को देर शाम नाली में गिरने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पिंटू मिर्गी बीमारी से ग्रसित था। देर शाम लगभग सात बजे बाजार के पास स्थित शीतला माता मंदिर के निकट नाली में पेशाब करने गया था कि नाली में गिर पड़ा था चूंकि साप्ताहिक बाजार का दिन था शाम के समय बाजार में भारी भीड़ जमा रहती है ऐसे में नाली में गिरे पिंटू की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया काफी समय बाद जब लोगों ने उसे देखा तो शोर मचाया। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम आनंद सिंह पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...