गढ़वा, मई 16 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत में शुक्रवार को नाली मरम्मत और सफाई कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर किया। नाली मरम्मत और सफाई कार्य जिला परिषद के 15वें वित्त योजना के अंतर्गत दुर्गा मंदिर से तालाब तक कराया जाएगा। उसकी अनुमानित लागत 2 लाख 50 हजार रुपये है। मौके पर रंजनी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करा रही हैं ताकि आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण से गांव में जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी और स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। उक्त अवसर पर पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष बृजेश सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा की पूर्व महिला अध्यक्ष जसवंत देवी, लालसा देवी, मिथिलेश चौरसिया, रविंद्र नाथ श...