श्रावस्ती, मई 25 -- गिरंटबाजार। बरसात आने को है मगर नसीरपुरवा गांव के लोगों के चेहरे पर अभी से परेशानी छलकने लगी है। इसका कारण गांव में जलनिकासी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए नाले-नालियों का निर्माण नहीं कराया गया। ऐसे में एक बार फिर बरसात में लोगों को जलभराव की भीषण समस्या से जूझना पड़ेगा। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर साल सरकार भारी भरकम बजट देती है। जिससे गांव का विकास हो और ग्रामीणों को सुविधाएं मिले। लेकिन हालात उससे अलग हैं। लोगों की परेशानी को नजरंदाज किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि इस ग्राम पंचायत के कुछ मजरों के लोग बुनियदी सुविधाओं से दूर हैं। इस ग्राम पंचायत के मजरा नसीरपुरवा में नाली का अभाव ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।...