लातेहार, मई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार मिडिल स्कूल चौक के पास मुख्य सड़क पर नाली बंद करने के कारण जल जमाव हो गया है। लोगों को चलने में काफी दिक्कत हो रही है। महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि नाली को एक दुकानदार ने मलवा डाल कर बंद कर दिया है। मनमाने ढंग से ऐसा कर नाली को बन्द करके पानी को बहने से रोक दिया गया है,लेकिन इसे देखने वाला कोई अधिकारी नही है। बारिश होने के बाद चौक के पास बीच सड़क पर पानी जमा हो गया। इसे लेकर लोगो मे नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...