वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हनुमान घाट मुहल्ले में नाली पर बनाई गई सुलभ शौचालय की सीढ़ी जलनिकासी में बाधा बन गई है, जिससे क्षेत्र में लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है। हनुमान घाट में नाली को ढककर बनाई गई सुलभ शौचालय की सीढ़ी के कारण पानी का बहाव रुक गया है। शौचालय का पाइप भले ही मुख्य नाली तक पहुंच रहा है, लेकिन दूसरी ओर पानी न निकल पाने से अक्सर जलजमाव हो जाता है। इससे नगर निगम के सफाईकर्मियों के लिए नाली की सफाई भी कठिन हो गई है। भवनों और दुकानों की धुलाई के बाद पानी सड़कों पर फैल जाता है, जबकि इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और देशी-विदेशी पर्यटक गुजरते हैं। स्थानीय निवासी शरद कुमार और राजेश ने बताया कि सीढ़ी निर्माण के दौरान ही समस्या की ओर ध्यान दिलाया गया था, लेकिन ठेकेदार ने शिकायत नहीं सुनी। इ...