चंदौली, जून 20 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित नाले और नालियों पर किये गये अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नाले पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध 10 हजार का जुर्माना भी लगाया। चकिया आदर्श नगर पंचायत की ओर से विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अधीनस्थों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को गति देने के निर्देश दिया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 5 मां काली नगर में पहुंचकर नाले पर वेल्डिंग की दुकान खोलकर अतिक्रमण करने वाले काशी जायसवाल को तत्काल अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया। वहीं 10 हजार का जुर्माना लगाया। वहीं वार्ड नंबर एक इ...