कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक मुख्यालय से सटे नंदलाल छपरा गांव के मुख्य सड़क पर जलजमाव से गांव निवासी हिरा यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर नाली निर्माण व सड़क उच्चीकरण करने कि मांग की। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण और जलनिकासी की समस्या को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल को भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है, उन्होंने आश्वासन भी दिया है, कि नाली का निर्माण करवा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...