बलरामपुर, अप्रैल 24 -- बलरामपुर। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत अचानकपुर में नाली निर्माण न होने से घरों से निकलने वाले पानी से गांव में हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। संजय सिंह, उदयभान चौहान, विपुल सिंह, मुनीजर अली, अब्दुल मन्नान का कहना है कि नाली के अभाव में गांव की हर गली में जलभराव रहता है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि संबंधित सचिव को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...