उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये इण्टरलॉकिंग कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए नाली निर्माण की मांग की है। महेशपुरा निवासी महिला रामकली ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया की मकान के बाहर ग्राम प्रधान द्वारा इण्टरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन मात्र दो मकानों के सामने नाली नहीं बनायी गयी, जिससे घर के बाहर पानी भर रहा है और आवागमन में कठिनाई हो रही है। पीड़िता ने डीएम से अपने मकान के बाहर नाली निर्माण कराये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...