देवरिया, अगस्त 3 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर राघव नगर मोहल्ले में नाला निर्माण के दौरान अवरोधक बने रहे भवन के सीढ़ियों का पक्का निर्माण जेसीबी लगवा कर तोड़ दिया गया। जिसके बाद नालियों का निर्माण कार्य हो सका। शहर के विभिन्न वार्डों में इन दिनों सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में कई जगहों पर पक्का निर्माण व अतिक्रमण अवरोधक बन रहा है। ऐसे में अवरोधक बन रहे पक्के निर्माण का ठेकेदार व पालिका द्वारा हटवाकर, वहां नालियों व सड़क का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को राघव नगर में नाली निर्माण के दौरान कुछ भवनों की बनी पक्की सीढ़ियां अवरोध उत्पन्न कर रहीं थीं, जिसकी शिकायत संबंधित ठेकेदार द्वारा पालिका के संबंधित लोगों से किया गया। जिसके बाद पालिका द्वारा जेसीबी लगाकर उक्त पक्के निर्माण को हटवा दिया गया।

हिंदी हिन्द...