आजमगढ़, मई 17 -- लाटघाट। सगड़ी तहसील क्षेत्र के योगियाबीर गांव निवासी मंती देवी पत्नी पोल्हन चौहान ने उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया कि गांव के खटवारी चौहान आदि लोग ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण का कार्य रोक रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि उसके घर मई माह में ही शादी है। घर के सामने सड़क पर नाले का गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...