लखीमपुरखीरी, जून 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पानी निकासी को लेकर हुए विवाद के बाद चचेरे भाइयों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। कई राउंड फायर हुए। एक युवक घायल हो गया। जिसे सीएचसी लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी शिवांशु वर्मा अपने खेत की सिंचाई करने गए थे। उसी समय उनके ताऊ के लड़के शशांक वर्मा से नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद होने लगा। आरोप है कि शशांक वर्मा ने अवैध असलहे से शिवांशु पर फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने की खबर से परिजन तत्काल खेत पर गए और घायल शिवांशु को सीएचसी लाए। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि 112 पुलिस मौके पर गई थी। उन्हें अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर...