गौरीगंज, जुलाई 14 -- शुकुल बाजार। ग्राम पंचायत इक्का ताजपुर के पूरे पांडे गांव में कृष्ण यादव से बुधराम पासी के घर तक जाने वाला करीब सौ मीटर खड़ंजा मार्ग बदहाल है। बीच की नाली टूट चुकी है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गड्ढों में जलभराव होने से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। समाजसेवी महेश दुबे ने बताया कि कई बार ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द नाली निर्माण की मांग की है। वहीं बीडीओ अंजली सरोज ने बताया कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...