आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छता को लेकर एक तरफ जहां लोगों को अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है, वहीं पवई बाजार में स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है। नाली जाम होने से बाजार में जलजमाव बना हुआ है। गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध से बाजार के लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारियों की शिथिलता से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पवई बाजार के पवई-माहुल रोड पर जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। साफ-सफाई न होने से नाली जगह जगह चोक हो गया है। जिससे जलनिकासी अवरूद्ध होने से सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। बाजार में गंदा पानी जमा होने से उससे उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं। वहीं संक्रामक बीमारियां भी फैलने की संभावना बनी हुई है। बाजार के निवासी जयप्रकाश सिंह, विजय, श्यामू, सुभाष, संजय, अंकित, अनुक...