गौरीगंज, अगस्त 4 -- गौरीगंज। तेज बारिश ने नगरपालिका के दावों की पोल खोल दी है। रविवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद सोमवार को सुबह तक वार्ड 22 में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी लोगों के घरों तक भर गया। आने जाने वाले रास्ते पूरे तरह से जलमग्न हो गए। पानी के चलते लोग घरों में रहकर अपने सामान को सुरक्षित करने में लगे रहे। वार्ड वासियों ने जलनिकासी नालियों की सफाई करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...