मिर्जापुर, जून 26 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर सोनपुर गांव की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। नाली जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के सफाई कर्मियों का कही अतापता नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह, मनीष कुमार पांडेय, बबलू पांडेय ने बी डी ओ राजगढ़ एव जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...