लातेहार, जुलाई 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मंगलवार को हुई बारिश से बाजार में शंकर सेठ की दुकान के पास सड़क पर जल जमाव हो गया। नाली जाम रहने से बारिश का पानी ठीक ढंग से नही बह पा रहा है। सड़क के बीच मे नाली का गड्ढा बनने से एक बाइक उसमे फंस गया। बाइक चालक गिरने से बच गया। बड़ी मुश्किल से बाइक को जलजमाव के बीच गड्ढे से निकाला गया। सड़क पर जल जमाव होने से कई लोग दूसरे रास्ते से आवागमन भी करते दिखे। बता दे कि साफ -सफाई के अभाव में नाली जाम होकर बजबजा रही है। नाली का गन्दा पानी भी सड़क पर महीनों से बह रहा है। नाली के दूषित पानी के दुर्गंध से लोग परेशान हैं, लेकिन यह देखते हुए भी प्रतिनिधि बेपरवाह बने हुए हैं। तीसरे दिन भी फ़ॉल्ट ,बिजली आपूर्ति बाधित बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के हूंटार फीडर के विद्युत तार में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी...