गौरीगंज, जुलाई 16 -- शुकुलबाजार। ग्राम पंचायत मवैया रहमतगढ़ में स्थित शिव मंदिर के पास सड़क पर गंदा पानी लगातार बह रहा है। नाली की सफाई न होने से यह पानी ओवरफ्लो होकर मंदिर के सामने तक पहुंच गया है। जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिठाईलाल की दुकान से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय तक महीनों से नाली की सफाई नहीं हुई है। नाली में भरी गंदगी और दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने कहा कि जल्द ही टीम भेजकर सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...