गौरीगंज, जून 12 -- जगदीशपुर। घरों से निकलने वाला गन्दा पानी नाली चोक होने के चलते सड़क पर बहता रहता है। विकास खण्ड के पालपुर ग्राम सभा में सड़क के किनारे बनी नाली दुकानदारों द्वारा पाट लेने के चलते घरों का निकलने वाला गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय निवासी दशरथ शुक्ल, मो. अकील, रामगोपाल आदि ने बताया कि नाली सफाई के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एडीओ पंचायत ओम प्रकाश ने बताया कि जल्द ही नाली की सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...