गढ़वा, अक्टूबर 5 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतीला पंचायत अंतर्गत चोका गांव के नवडीहवा टोला के युवकों ने सड़क पर पानी बहता देख स्वंय से लगभग 200 फीट नाली खोद डाली। उक्त टोले के युवक दिलीप कुमार शर्मा, अजय विश्वकर्मा, कमलेश चंद्रवंशी, प्रकाश मेहता, नवीन कुमार, विनोद मेहता, अमित मेहता, सुरेंद्र पासवान, विशाल कुमार सहित कई अन्य ने बताया कि चोका गांव के नवडीहवा टोला में नाली नहीं होने के कारण वर्षा का पानी सड़कों पर बह रहा है। उक्त कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। उक्त समस्या का निदान अबतक किसी स्तर पर नहीं हुआ, जबकि उसकी शिकायत कई बार की गई। थक हार कर गांव के नवयुवकों ने नाली खोदने का निर्णय लिया। उसके बाद दर्जनों युवकों ने हाथ में कुदाल और फावड़ा लेकर नाली निर्माण करने के काम में लग गए। युवकों ने बताया कि करीब 200 फीट लंबी नाली खोदकर बना ...