सहारनपुर, नवम्बर 8 -- शनिवार को नन्हेडा गाजी में एक सरकारी नलकूप की नाली क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद भलस्वा ईशापुर व नन्हेडा गाजी के ग्रामीण आमने सामने आ गए। सूचना पर फतेहपुर, गागलहेड़ी व नागल पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली। पुलिस ने नलकूप चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला गागलहेड़ी के नन्हेड़ा गाजी का है। गांव में लगे एक सरकारी नलकूप का पानी नागल थाना के भलस्वा ईसापुर गांव के किसानो के खेतों तक जाता है। जिसे नन्हेड़ा गाजी निवासी अजीम पुत्र इमरान ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस कारण नलकूप का पानी भलस्वा ईशापुर के किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाया। नाली क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही भलस्वा ईसापुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा नाली तोड़े जाने का विरोध करने लगे जिस पर दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच तनाव हो गया। घटना की सूच...