लखनऊ, जुलाई 6 -- दुबग्गा के सैदपुर महेरी में शनिवार को नाली का पानी निकलने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस बीच पक्ष से एक युवक ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही दहशत फैल गई। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। दुबग्गा पुलिस चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सैदपुर महेरी निवासी प्लंबर आकाश राजपूत के मुताबिक नाली का पानी घर के सामने बहता था। उन्होंने नाली के किनारे दीवार बनवा दी। इसपर पड़ोसी विनोद, अजीत और सोनू ने गाली गलौज कर दीवार तोड़ दी। विरोध जताने पर तीनों आरोपित उनसे मारपीट करने लगे। इस बीच विनोद ने अपने भतीजे मनीष को फोन कर बुला लिया। आते ही मनीष ने तमंचा निकालकर दो राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वह भाग निकला। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा के मुताब...