रामपुर, दिसम्बर 29 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा में नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में पति पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोतीपुरा निवासी ज्ञानधारी पत्नी लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही रूप बसन्त उर्फ देव पुत्र लाल बहादुर के साथ नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर आरोपी गाली-गलौज करने लगा।पीड़िता का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी जबरन उसके घर में घुस आया और उसके पति लक्ष्मीनारायण व उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी दे...