प्रयागराज, जुलाई 30 -- फाफामऊ, संवाददाता। थरवई थानाक्षेत्र के आदमपुर उपडौड़ा गांव में नाली के विवाद में दूसरे दिन भी मारपीट हुई और बम-गोली चलने से हड़कंप मच गया। बम का छर्रा लगने से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। आदमपुर उपडौड़ा गांव के अरुण तिवारी और सुरेन्द्र मिश्र के बीच नाली को लेकर काफी दिनों से विवाद है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार को भी मारपीट हुई थी जिसमें अरुण तिवारी सहित दो लोग घायल हो गए थे। बुधवार दोपहर एक बार फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान पहले ईंट-पत्थर चले फिर बम-गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर छिप गए। इस दौरान बम का छर्रा लगने से सुन्दरम तिवारी (21), भानमती तिवारी (60) और शशि तिवारी (16) घायल हो गए। सूचना पर फ़ोर्स के साथ पहुंचे दरोगा राघवेंद्र घायलों सहित आधा दर्जन...