गोपालगंज, अगस्त 12 -- हथुआ। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना मानिकपुर गांव में सोमवार को नाली के गंदे पानी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला की पिटाई कर दी। घायल महिला दीपक सिंह की पत्नी प्रियंका देवी ने थाना में आवेदन देकर पांच पड़ोसियों पर आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर घर व शौचालय का गंदा पानी उनके आवासीय मकान की ओर बहा रहे थे। मना करने पर मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...