अलीगढ़, अगस्त 13 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव खुशीपुरा के माजरा नगला सोरन निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र पुत्र हाकिम सिंह का शव वर्ष-2021 में थाना दादों क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर गेट के पास झाड़ियों में मृत अवस्था में मिला था। जिसकी मृतक के परिवार वालों ने थाना दादों में अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत कराया था। उक्त मामले में मंगलवार को नगला सौरन निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला ब्रमादेवी पत्नी करनसिंह ने गांव के लोगों को घर जा जाकर बताया। मृतक नरेंद्र कपड़े बेचने की फेरी लगाने का कार्य करता था, जो कि 2021 में 24 जनवरी को फेरी लगाने गया था। शाम तक घर नही लौटा तो परिजनों ने उसको तलाश किया था। जिसकी उसी दिन मेरी बेटी मालती देवी पत्नी राजेंद्र निवासी महाराजपुर थाना रामघाट के द्वारा अपने प्...