चंदौली, जनवरी 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सड़क के बीच जल निकासी के लिए बनी नाली का ढक्कन जगह-जगह टूट गया है। जिससे लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं नाली और आसपास सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा है। हजारों की आबादी वाले इस गांव में दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं लेकिन नियमित सफाई न होने से उप डाकघर, बैंक, स्कूल अन्य सार्वजनिक जगहों पर गंदगी का अंबार है। इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। टूटे ढक्कन और कचरे से भरी हुई नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे दुर्गंध, कीचड़ और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे मच्छर जनित बीमारियों के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ गया है। विशेषकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस स्थिति से सबसे अध...