गढ़वा, सितम्बर 12 -- रंका। प्रखंड मुख्यालय के गढ़ फाटक के पास नली जाम होने से नाली के ऊपर से बरसात का पानी बह रह है। उससे सड़क पर गड्ढा बन गया है। उक्त कारण आने जाने वाले राहगिर, स्कूली बच्चे, मंदिर जाने वाले भक्त, गढ़ परिवार, सेवाडीह, ऊंचरी, बीरबांध, शिवनाला, रंका खुर्द सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। कभी भी यहां हादसा हो सकता है। न तो पंचायत के जनप्रतिनिधि न ही प्रशासन का इसपर ध्यान है। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दशहरा के अवसर पर परेशानी बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...