मऊ, जून 5 -- मऊ। नगर क्षेत्र के मुहल्ला निजामुद्दीनपुरा डॉ. रामलाल की गली के आसपास नालियों के ऊपर रखी गई पटिया काफी जर्जर होकर टूट गई है। हालत यह है कि मोड़ के पास कार्नर में पटिया टूट जाने के कारण नाली खुली हुई है, जिससे हमेशा ही आने-जाने वाले लोगों को किसी बड़े हादसे की आशंका सताए रहती है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी रामबचन, शिव कुमार, रामू प्रजापति, अजय कुमार राय, धनंजय कुमार ने बताया नाले के ऊपर बिछाई गई पटिया काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। इस कारण एक तरफ जहां लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ हमेशा ही लोगों को किसी बड़े हादसे का भी भय सताए रहता है। नाले के ऊपर जर्जर हो चुकी पटिया को बदलने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अबतक नई पटिया लगाने और बदलने की प्...