मऊ, सितम्बर 23 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुर ग्राम पंचायत में वर्षों से नाली का समुचित प्रबंध नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में कई घरों का पानी निकलकर सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जलनिकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों का निकलना गंदा पानी रास्ते पर जमा हो रहा है, जिससे राहगीरों को चलने में दिक्कत होती है और अक्सर लोग फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। गांव के निवासी आशुतोष राय, अवधेश, अरविंद, धर्मेंद्र राय और आंचल देवी का कहना है कि रात के समय इन स्थानों से गुजरने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाली निर्माण कराक...