नैनीताल, मई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल शहर में इन दिनों सिंचाई विभाग की ओर से नैनीझील के सहायक नालों और निकासी नालियों की सफाई कराई जा रही है, ताकि जलभराव न हो और झील में गंदगी न जाए। लेकिन शहर में कई जगहों पर फैला कूड़ा विभाग की टेंशन बढ़ा रहा है। सिंचाई विभाग के एई दीन दयाल सती ने बताया कि नालों की हर दिन सफाई की जा रही है, लेकिन बारिश होने पर कूड़ा बहकर नालों में भर रहा है। इससे निकासी नालियां चोक हो रहीं हैं। उन्होंने लोगों से कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालने की अपील की है। ताकि जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...