फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 2 -- फर्रुखाबाद। शहरी क्षेत्र में दूध डेरी का व्यवसाय करने वाले लोग अपनी गाय भैंसों का गोबर नालियों में बहा रहे हैं। इस काम के लिए बड़ी मात्रा में भूजल का सबमर्सिबल पंप से दोहन किया जाता है। जिससे शहर क्षेत्र का जल स्तर भी तेजी से नीचे गिर रहा है। पिछले 10 वर्षों में जल स्तर कई फीट नीचे गिर चुका है लेकिन इस समस्या की ओर जिला प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। नालियों की सफाई करने वाले कर्मचारियों को नालियों में गोबर होने की बजह से अपने काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...